यूपी चुनाव से पहले टाइम्स नाउ नवभारत के एक साप्ताहिक सर्वे में बीजेपी सत्ता में वापसी तो करती दिख रही है, लेकिन उसकी सीटें घटती जा रही है। सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी की टक्कर समाजवादी पार्टी से ही हैं।

हर हफ्ते जारी होने वाले इस सर्वे के रिजल्ट में बीजेपी राज्य में लगातार सभी पार्टियों से आगे है। शुक्रवार को आए इस सर्वे में बीजेपी को 37.16 प्रतिशत वोट मिल रहा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 36.40 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर दिख रही है।

वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 216 से 233 सीटें मिल सकती है। वहीं अखिलेश यादव की पार्टी को 148 से 159 सीटें, कांग्रेस को 9 से 15 सीटें, बसपा को 8 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं।

सर्वे के अनुसार बीजेपी सत्ता में वापसी तो कर रही है, लेकिन पिछले सर्वे से तुलना करें तो बीजेपी को सीटों का नुकसान हो रहा है। वहीं सपा इस मामले में हर सर्वे में अपनी सीटों में वृद्धि कर रही है।

सर्वेबीजेपी+सपा+
21 जनवरी216-233148-159
14 जनवरी219-245143-154
स्त्रोत- टाइम्स नाउ नवभारत

वहीं अर्पणा यादव के बीजेपी में जाने से 38.4 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सपा को नुकसान होगा। वहीं 36.7 प्रतिशत लोगों का कहना है कि इससे अखिलेश यादव की पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं अखिलेश के फ्री बिजली वादे पर काफी प्रतिशत लोगों ने इसे गेमचेंजर कहा है। सर्वे में जब इसे लेकर सवाल पूछा गया तो 37.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह सपा के लिए गेम चेंजर साबित होगा, जबकि 24.6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह गेम चेंजर साबित नहीं होगा।

वहीं इस सर्वे के बारे में बात करते हुए टाइम्स नाउ से सीएम योगी ने कहा कि आप भी मानते हैं ना कि बीजेपी कि सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में बहुमत से सरकार बना रही है, 10 मार्च को सपा की शर्मनाक हार होगी।