उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीटों को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। चौथे चरण में चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में सरोजनी नगर से यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का नाम नहीं है। भाजपा ने स्वाति सिंह की जगह सरोजनी नगर सीट से ED के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बनाया है। प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का वीआरएस सोमवार को स्वीकार हुआ था।
लखनऊ की सरोजनी नगर ‘हॉट’ सीट बन गई थी। यहां से मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही टिकट की मांग कर रहे थे। स्वाति सिंह सरोजनी नगर से वर्तमान में विधायक भी हैं। हालांकि, पार्टी ने वीआरएस लेकर आने वाले राजेश्वर सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।
राजेश्वर सिंह ने क्या कहा?: राजेश्वर सिंह प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रह चुके हैं। वह भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं। राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे, इसके बाद वह साल 2009 में ईडी में चले गए थे। सरोजनी नगर से टिकट फाइनल होने के बाद राजेश्वर सिंह ने कहा, “हम भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। पार्टी की विचारधारा देश का भविष्य है। (सीएम) योगी ‘माफियाओं’ के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है।”
वहीं, लखनऊ कैंट से यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक को पार्टी ने मैदान में उतारा है। इस सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही थीं। भाजपा ने लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है।
वहीं, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल को उम्मीदवार बनाया गया है। लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जबकि मोहनलालगंज से अमरेश कुमार को टिकट दिया गया है। वहीं, भगवंतनगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए महोली से शशांत त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर और सिधौली से मनीष रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, मलिहाबाद सीट से जया देवी और बक्शी का तलब से योगेश शुक्ला को पार्टी ने टिकट दिया है। चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है।