उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी हो रही है और चुनाव में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। 2 दिन पहले ही गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक सभा में कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी जीत गई तो सेहरा रमजान के सिर पर बंधेगा, किसी तिवारी और ठाकुर के सिर पर नहीं। सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा था कि अगर सेहरा रमजान के सिर पर बंधेगा तो खुश पाकिस्तान होगा और हारेगा हिंदुस्तान।
पाकिस्तान को खत्म कर दो: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर बात में पाकिस्तान को ले आते हैं। मैं कहता हूं कि पाकिस्तान पर हमला करके उसको नष्ट कर दो, अगर ताकत है आपमें। लेकिन चीन जो कब्जा कर रहा है उस पर यह लोग एक शब्द भी नहीं बोलते बल्कि चीन के कब्जा करने को सही ठहराने के लिए बयान और दे देते हैं और दुनिया में उसे कहने को मौका मिल जाता है कि ये हिंदुस्तान की सरकार का बयान है।
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि चीन ने लद्दाख के पास एक पुल बना लिया और हमारे लिए खतरा उत्पन्न हो गया। अब जब चाहे तब उसकी सेना हमारे इधर चली आएगी। अरुणाचल प्रदेश में चीन ने 2 गांव बना लिए और अमेरिका के सेटेलाइट से उसने नक्शा तक दिखा दिया कि यह देखिए हमारे गांव बने हुए हैं।
रामगोपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी जब रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने कह दिया था कि पाकिस्तान से क्या खतरा है आपको? पाकिस्तान को तो आप 2 दिन में खत्म कर देंगे और हिंदुस्तान की मंशा कभी ये रही नहीं है ,ना होना चाहिए। लेकिन हमें असली खतरा चीन से है। यह बात नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते हुए कही थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं।