उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, अन्य चरणों में होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने नाहिद हसन, आजम खान (Azam Khan) और मुख्तार अंसारी का जिक्र कर सपा को घेरने की कोशिश की। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “नाहिद हसन, आजम खान से लेकर मुख्तार अंसारी तक को समाजवादी पार्टी ने या तो टिकट दिया है या फिर बड़े अपराधियों का सपोर्ट किया है। सपा ने इन लोगों को टिकट दिया और जहां ये खुद नहीं दे पाएं, वहां अपने सहयोगी दलों से ऐसे लोगों को टिकट दिलाया।” अनुराग ठाकुर के इस बयान पर एक यूजर (@vikrantaa) ने लिखा, “आपने ही तो नारा दिया था, ठेका शायद आपके पास है गद्दारों को मारने का, है ना?”
एक और यूजर (@WasiHadi2) ने प्रतिक्रिया दी और कहा, “अजय मिश्रा टेनी, योगी, अनुराग ठाकुर, केशव मौर्य, संगीत सोम और भी बहुत लोग हैं, इनकी हिस्ट्री देखो, शायद इनसे बड़ा हो कोई।” इसी तरह एक यूजर (@Valiant_social) ने कहा, “माफियाओं का समर्थन करने वाले ये बोल रहे हैं?”
इसके पहले, अनुराग ठाकुर ने कहा, “कैराना में वोटिंग बीजेपी की जीत का आश्वासन देती है। अगले चरण में पश्चिम से पूर्व तक यह लहर और मजबूत होगी।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सहायता राशि को 1 लाख तक लेकर जाएंगे। 1 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। 3 और महिला पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी, महिला सुरक्षा के लिए 3000 पिंक पुलिस स्टेशन बनाएंगे।” अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा 300 सीटों से अधिक पर चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आएगी।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें शाम 6 बजे तक 60.17 फीसदी मतदान हुआ। शामली में शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 69.42 फीसदी मतदान हुआ।