उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला होना है, उनमें से एक मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) भी है। यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके सामने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं। भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के समर्थन में प्रचार करने करहल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि करहल में कमल खिला तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं करहल वालों से मन से पूछना चाहता हूं कि आप चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीट के साथ भाजपा की सरकार बनें। इसके लिए 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। आप करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
अमित शाह ने कहा, “मैं टीवी पर देख रहा था, अखिलेश ने कहा था कि पर्चा डालने के बाद 10 मार्च को आऊंगा। छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी को भी मैदान में उतारना पड़ गया है। मुझे बताइए भाई, अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? यूपी में कमल जीतेगा।” अमित शाह ने ये बातें उस संदर्भ में कहीं जब सपा संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव करहल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।
गृह मंत्री ने कहा, “एसपी सिंह बघेल भाजपा के नेता हैं, कुछ दिन पहले इन पर हमला किया गया। समाजवादी पार्टी वाले क्या समझते हैं कि ऐसा हमला करने से भाजपा के नेता डर जाएंगे क्या? भाजपा के नेता और मजबूती के साथ प्रचार भी करेंगे और जीतकर भी आएंगे।”
उन्होंने कहा, “सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे। ये लोग सिर्फ परिवार का ही सोचते हैं, अपने ही लोगों का सोचते हैं। समाज का भला ये नहीं करते हैं। मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका भला किया है।”