समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह एक बार पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। अखिलेश यादव ने कन्नौज के तिर्वा में अपनी जनसभा के मंच के पास की जगह को जबरन खाली करा रहे पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे। पुलिसकर्मी वहां से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे लोगों को हटा रहे थे।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने पुलिसकर्मियों द्वारा मंच के पास से लोगों को हटाए जाने पर नाराजगी जताई और मंच से ही उन्होंने कहा, “ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे हो ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता है, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई?” अखिलेश यादव ने कहा, “ये लगता है भाजपा वाले करवा रहे हैं, भाजपा वालों ने रेट कार्ड इश्यू किए थे, याद है कि नहीं।”
सपा प्रमुख ने कहा, “एक जाति के अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय किया था।” कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “आप लोग मदद करेंगे तो हम विकास करने का काम करेंगे। लेकिन हम आपको सावधान करने आए हैं। कन्नौज में जितनी साजिश हो सकती है, हो रही होंगी।”
उन्होंने कहा, “यहां बाहर के लोग भी आ गए होंगे, कहीं ऐसा तो नहीं कि बाहर के लोग आकर आपको गुमराह कर रहे हों। गांव-गांव में देख लेना झूठ फैला रहे होंगे। हम लोगों को साजिश करके लोकसभा का चुनाव हराया। वही झूठे लोग फिर से आ गए हैं। अब इन झूठे लोगों का इलाज करने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। कुछ लोग वर्दी उतारकर भी आ गए हैं, जिन्होंने जिंदगी भर लूटा और वसूली किया।” अखिलेश यादव का इशारा असीम अरुण की तरफ था। भाजपा ने पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को कन्नौज सदर से चुनावी मैदान में उतारा है।
दूसरी तरफ, बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें यूपी में समाजवादी पार्टी और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना होगा। भाजपा सरकार अपनी जातिवादी और पूंजीवादी नीतियों और आरएसएस के संकीर्ण सोच वाले एजेंडे को लागू करने में व्यस्त है। धर्म के नाम पर नफरत और तनाव का माहौल है।”
