उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण का चुनाव बाकी है। ऐसे में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस लोगों से खुद को वोट करने की अपील कर रही हैं। बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जौनपुर की बदलापुर विधानसभा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से बड़ा झूठ कोई और नहीं बोलता। जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ।

बता दें कि जौनपुर जिले में सातवें चरण, 7 मार्च को मतदान होगा। अखिलेश यादव ने बदलापुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बाबा दुबे के लिए लोगों से वोट की अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि बदलापुर के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज से जोड़ने की व्यवस्था करेंगे। जिससे यहां के लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े।

उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि, आपसे हम मदद मांगने आए हैं। यह चुनाव सरकार बनाने का है कि नहीं है? आप लोग भाजपा द्वारा दी गई तकलीफों को भूल तो नहीं जाओगे? इस बार आप लोग इन्हें(भाजपा) साफ कर दोगे कि नहीं?

अखिलेश यादव ने कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा के कुछ विधायक जनता के सामने कान पकड़कर उठक बैठक लगाकर माफी मांग रहे हैं। तो कोई जनता की तेल मालिश करके वोट मांग रहे हैं। मैं जनता से कहकर जा रहा हूं, भाजपा के विधायक चाहे लोगों के सर की चंपी करें या उठक बैठक, इस बार किसान और नौजवान इन्हें माफ नहीं करेंगे।

सपा प्रमुख ने सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार मुझे लगता है कि बदलापुर वाले वोटों से धुंआ वाले बाबा से ऐसा बदला लेंगे कि उनसे बुलडोजर छीनकर बाबा दुबे को दे देंगे।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “सपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए बजट दिया। भाजपा की सरकार ने इसे रोकने का काम किया। सपा सरकार में जहां तक ये बना था वहीं तक आज भी बना हुआ है। भाजपा वालों ने दिल्ली से कैंची मंगा कर अधूरे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर दिया।”

सपा प्रमुख ने कहा, “पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब लोहिया आवास बनाना शुरू किया था। भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो ऐसा आवास बनाएंगे जहां पर सोलर पैनल युक्त व्यवस्था होगी जिससे आपका टीवी, चार्जर समेत जरूरत की सारी चीजें चल पाएंगी।”

वहीं भाजपा नेताओं के वाराणसी दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जिनको हार का सबसे डर है वो पहले से ही बनारस पहुंच गए है। इस बार ना केवल जौनपुर बल्कि बनारस, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर के लोग इनका खाता तक नहीं खुलने देने वाले हैं।

यूक्रेन मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया के बाकी देश अपने नागरिकों को लेकर चले गए, क्या भारत सरकार सो रही थी? हज़ारों की संख्या में आज भी बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं जिसके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।