उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होगी। इस बार सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा अपनी मजबूत दावेदारी बता रही है। इस बीच सपा के साथ गठबंधन करने वाले ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि इस चुनाव में भाजपा 50 सीट भी जीत जाए तो बहुत है।
बता दें कि ओपी राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में वो भाजपा के साथ गठबंधन में थे। लेकिन जातीय गणना और पिछड़े समाज के हक के मुद्दे पर उनकी पार्टी भाजपा से अलग हो गई थी। फिलहाल इस चुनाव वो भाजपा को रोकने के लिए सपा के साथ ताल ठोक रहे हैं।
भाजपा 50 सीट भी नहीं जीतेगी: बता दें राजभर ने आजतक के एक कार्यक्रम में कहा कि पूर्वांचल में किसान भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का इस बार पूर्वांचल के कई जिलों में खाता भी नहीं खुलेगा। जिसमें बलिया, मऊ, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर जैसे कई जिले शामिल हैं। उन्होंने कहा, “किसान खेतों में डंडा लेकर खड़ा है। भाजपा इस बार 50 सीट भी नहीं निकाल पाएगी। काशी में इस बार 6 सीटें हम जीत रहे हैं।”
ओवैसी पर दिया जवाब: एंकर ने ओपी राजभर से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन न करने पर सवाल करते हुए कहा कि आपने उनसे रिश्ता बनाया और तोड़ दिया? इसपर राजभर ने कहा, “100 सीटों की मांग अगर सब करेंगे तो यह कैसे पूरी होगी। अखिलेश यादव जी ने कहा था कि जो जिस तरह का है चार सीट, 10 सीट, 20 सीट पर चुनाव लड़े।”
बता दें कि यूपी पूर्वांचल में 100 ऐसी सीटें हैं जहां राजभर समाज का प्रभाव अधिक है। ऐसे में ओम प्रकाश राजभर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वो अखिलेश यादव के साथ 10 मार्च के बाद यूपी में सरकार बनाएंगे और खुद मंत्री बनेंगे।
यूपी चुनाव तारीख: गौरतलब है कि 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे। जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च, और सात मार्च को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। बता दें कि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।