जल्द ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। ऐसे में यूपी में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज देखने को मिल रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने एक बयान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तुलना गब्बर सिंह से कर दी है।
‘सो जाओ नहीं तो लाल टोपी वाले गुंडे आ जाएंगे’: यूपी के सीतापुर में BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के शहजादे कहते हैं कि “ठोको ताल, पहचान हमारी टोपी लाल”। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज बच्चा बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाले आदमी गुंडे होते है। उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की तुलना फिल्म शोले के गब्बर सिंह से करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में मां अपने बच्चों से कहती थी कि सो जाओ नहीं तो लाल टोपी वाले गुंडे आ जाएंगे और उठा ले जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शहजादे कहते हैं कि मैं आ रहा हूं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या करने आ रहे हैं। राम मंदिर निर्माण हो रहा है, क्या उसे रोकने आ रहे हो? गरीबों को छत मिली है, उसपर बुल्डोडर चलवाने आ रहे हो? अटल जी, सरदार पटेल की जगह जिन्ना की मूर्ति लगवाने आ रहे हो? अब नहीं आ पाओगे। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके मतदान के कारण मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है।
‘सपा सरकार में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार’: लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कमल का फूल का बटन दबाकर योगी सरकार को बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने यूपी की पूर्व सपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार होता था। ट्रांसफर उद्योग चलता था। लेकिन सूबे में योगी सरकार आने के बाद से सब बंद है।
इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि सपा का इत्र तो अब बदबू देने लगा है। कन्नौज का इत्र खुश्बू दे रहा है। सपा नेताओं के यहां कहीं भी छापेमारी करने से भ्रष्टाचार से कमाई हुई चीजें बाहर आ जाएंगी।