यूपी चुनाव में बीजेपी आयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बडे़ उपलब्धि के तौर पर दिखा रही है। नारे से लेकर बड़े नेताओं तक के भाषणों में इसका खूब जिक्र हो रहा है। अब एक ऐसा पोस्टर सामने आया है जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ-साथ पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी दिख रहे हैं। वो भी क्रमश: इनके ठीक नीचे।
देवबंद में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले ये पोस्टर दिखा है। आजतक के अनुसार यह पोस्टर मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने लगाया है। पोस्टर में पीएम मोदी को राम के रूप में दर्शाया गया है तो अमित शाह को लक्ष्मण के रूप में और योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल भी छपा हुआ है।
इस पोस्टर को लेकर इसे लगाने वाले लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के राज में सब सुरक्षित और खुश हैं। जैसे भगवान राम के समय में था। पीएम इंटरनेशनल नेता है। लोगों ने कहा कि देवबंद में सभी लोग वर्तमान सरकार से काफी खुश हैं। यहां अपराध नहीं है।
बता दें कि अमित शाह शनिवार को देवबंद पहुंचे जरूर लेकिन अपने कैंपेन को शुरू करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। दरअसल अमित शाह देवबंद में डोर-टू-डोर कैंपेन करने पहुंचे थे। उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू करने के कुछ ही देर बाद यह कहते हुए इसे कैंसिल कर दिया कि भीड़ बहुत ज्यादा है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन होगा।
हालांकि शाह के लगभग सभी डोर-टू-डोर कैंपेन में भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके कारण उनपर चुनाव आयोग के गाइडलाइन का उल्लघंन करने और कोरोना नियमों के विपरीत चुनाव प्रचार करने का आरोप लग रहा है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा कर चुका है।
शाह इन दिनों पश्चिमी यूपी में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। जहां किसान आंदोलन के कारण बीजेपी बैकफूट पर दिख रही है। शाह अपने भाषणों में मुजफ्फरनगर दंगों के साथ-साथ कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।