हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव अब अखिलेश यादव के खिलाफ प्रचार करने को तैयार हैं। उन्होंने न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर पार्टी आदेश करेगी तो वो करहल विधानसभा सीट पर जाकर पार्टी के लिए प्रचार जरूर करेंगी।
बता दें कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके सामने भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीट पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। वहीं मुलायम यादव की बहू अपर्णा यादव से जब सवाल किया गया कि क्या वो करहल सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार बघेल का प्रचार करने जाएंगी?
इसपर अपर्णा यादव ने कहा कि, मुझे पार्टी जिस भी जगह भेजेगी, मैं वहां प्रचार करने जाऊंगी। मैं रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच और कानपुर देहात में प्रचार कर चुकी हूं। ऐसे में मैं पार्टी के साथ पूरी निष्ठा के साथ लगी हूं। जो मुझे आदेश मिलेगा वहां प्रचार करने जाऊंगी।
वहीं अपर्णा यादव से सवाल किया गया कि आपको अपने परिजनों के खिलाफ प्रचार करने में कोई गुरेज नहीं है? इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि अब मैं भाजपा में हूं। और परिवार एक अलग विषय है। परिवार और राजनीति को आपस ना मिलाएं तो अच्छा होगा। शीर्ष नेतृत्व मुझे हर जगह सोच समझकर भेज रही है।
राष्ट्रवाद के लिए भाजपा में आई हूं: बता दें कि अपर्णा यादव ने पिछले महीने कहा था कि वो भाजपा में टिकट के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के लिए आई हैं। उन्होंने कहा था कि सपा में मेरा टिकट नहीं कट रही थी। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी की कार्यशैली से प्रभावित हूं और बीजेपी में राष्ट्रवाद के लिए आई हूं। अपर्णा ने कहा था कि मैं पूरे चुनाव में बीजेपी का प्रचार करूंगी।
मुलायम के करीबी थे एसपी बघेल: बता दें कि अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी हुआ करते थे। बघेल 1998 में पहली बार विधायक बने और मुलायम सिंह सरकार में मंत्री भी रहे। लेकिन 2004 में सांसद रहने के दौरान वो सपा से दूर हो गए। और फिर 2010 में बसपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा।
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगरा सीट से मैदान में उतारा। जीतने के बाद उन्हें मोदी कैबिनेट के विस्तार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया। गौरतलब है कि अब एसपी बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं।