केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह यूपी में 20 फरवरी को होने जा रहे तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को मैनपुरी और औरैया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को एक ‘होली ऑफर प्लान’ देने का वादा किया। कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर होली से पहले सभी को एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि “20 मार्च को होली है और 10 मार्च को मतगणना है। भाजपा की सरकार बनाएं और एक गैस सिलेंडर (होली पर) आपके घर पर पहुंच जाएगा।” भाजपा की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, “प्रदेश में बुआ-भतीजा ने 15 साल तक अपनी सरकारें चलाईं लेकिन क्या किसी घर को गैस सिलेंडर मिला? जबकि 1.66 लाख माताओं को सिलेंडर और स्टोव मिले हैं और हमने होली और दीवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर देने का फैसला किया है।”

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे ‘अपराधी’ नेता फिर से जेल से बाहर होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में पांच साल में बदलाव लाने का श्रेय दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 का चुनाव “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने और योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए हैं।”

शाह ने चुनावी सभा में कहा, “सपा और बसपा के ‘बबुआ और बुआ’ दोनों ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया था, देश में आर्थिक व्यवस्था सातवें स्थान पर थी, जिसे योगीजी ने पांच साल में दूसरे स्थान पर ला दिया था। पांच साल का एक और मौका दें और इसे पहले स्थान पर ले जाया जाएगा।”

योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सफलता का दावा करते हुए उन्होंने पूछा, “क्या कोई माफिया आपको कहीं भी परेशान कर सकता है, क्या कोई आपकी जमीन पर कब्जा कर सकता है, माताओं और बहनों के सम्मान के साथ खेल सकता है? योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं का पलायन सुनिश्चित किया है।”

उन्होंने कहा “जब सपा-बसपा ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सरकार का समर्थन किया, तो पाकिस्तान से घुसपैठ हुई और हमारे सैनिकों के सिर काट दिए गए लेकिन हमारे ‘मौनी बाबा’ की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, लेकिन मोदी ने सत्ता में आने के बाद इस तरह के दुस्साहस का बदला लिया, दुनिया को एक मजबूत संदेश भेजकर दिया।”