यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाला गया। वोटिंग के दौरान कहीं ईवीएम मशीन खराब होने पर हंगामा मचा तो कहीं बूथ एजेंट ने ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। वहीं नोएडा में एक शख्स योगी का वेश धारण करते मतदान करने के लिए पहुंचा।
गुरुवार को आगरा के एक पोलिंग बूथ पर तब हंगामा मच गया, जब बूथ एजेंट ने ही ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। सुबह से ही ईवीएम खराब होने को लेकर विपक्ष के आरोपों से घिरा चुनाव आयोग इस वीडियो को लेकर सख्त दिखा। जैसे ही यह वीडियो चुनाव आयोग के संज्ञान में आया, पोलिंग बूथ एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की है। बताया जाता है कि जब पोलिंग बूथ एजेंट अपना वोट डालने के लिए ईवीएम के पास पहुंचा तो उसने अपने मोबाइल से ईवीएम का वीडियो बना लिया और फेसबुक पर डाल दिया। उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ चुनाव की गोपनियता भंग करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर एक शख्स योगी की वेशभूषा में वोट डालने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पहले तो लोगों को लगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ वोट डालने पहुंचे हैं। फिर पता चला कि उन्हीं की वेशभूषा में कोई और शख्स मतदान केंद्र पहुंचा है।
बताया जाता है कि राजू कोहली नाम का यह शख्स योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक है, इसलिए वो उन्हीं की तरफ कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंचा था। इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से शेयर किया गया है। जो अब वायरल भी हो गया है।
बता दें कि आज पहले चरण के तहत पश्चिमी यूपी में वोट डाले गए हैं। यहां सत्ताधारी बीजेपी, समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन, कांग्रेस और बसपा के बीच मुकाबला है।