हिजाब विवाद के बीच उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि साक्षी महाराज ने कहा कि हिजाब बैन को लेकर पूरे देश में कानून बनना चाहिए। यूपी के चौथे चरण के मतदान के दौरान उन्नाव में वोट डालने पहुंचे साक्षी भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव में हिजाब मुद्दे को विपक्ष लेकर आया। कर्नाटक में यह नियम बनाया गया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए। वहीं मतदान को लेकर साक्षी महाराज ने कहा, “उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी। 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए।”

साक्षी महाराज ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में, चाहे किसी में भी हिम्मत हो तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें।

भाजपा पर कोई दवाब नहीं: एबीपी न्यूज से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि इस बार भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है। इसका मुख्य कारण सबका साथ और सबका विश्वास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम करने का तरीका लोगों पसंद आया है। जिस तरह से उन्होंने अपराधियों व माफियों को जेल भेजा उससे जन-जन में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ कमल निशान, मोदी और योगी ही दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को उन्नाव समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में भी वोटिंग हो रही है। बता दें कि 2017 में इन 59 सीटों में से भाजपा ने 51 और एक सीट पर उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने जीत हासिल की थी। हालांकि इस प्रदर्शन को दोहराने के लिए बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती है।