सुरेंद्र सिंघल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को और दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्टीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी अपने-अपने दल की ओर से बतौर स्टार प्रचारक मतदाताओं के बीच जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र और सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वालो में अमित शाह बाजी मार रहे हैं। अमित शाह को अपने घर-घर अभियान के दो कार्यक्रम 29 जनवरी को मुजफ्फरनगर और देवबंद में भीड़ जुटने व कोरोना बंदिशों के कारण बीच में ही रद्द करने पड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव लोगो को दिलों जीतते दिखे। मुजफ्फरनगर में एक होटल में ढाई सौ से ज्यादा पत्रकार तीन घंटे तक उनका धैर्य के साथ इंतजार करते रहे। अखिलेश यादव शाम चार बजे उनके बीच पहुंचे। तो माहौल देखते ही बनता था।

इन दौरों पर मुजफ्फरनगर एसडी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य सत्य प्रकाश अग्रवाल कहते हैं कि अमित शाह को मिल रहे जन समर्थन ने योगी की लोकप्रियता का मिथक तोड़ दिया है। अभी तक माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय यदि कोई नेता है तो वह बिना शक यूपी के सीएम महाराज योगी आदित्यनाथ हैं। सहारनपुर जैन डिग्री कालेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. ममता सिंघल कहती है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक नजरिए से बहुत संवेदनशील क्षेत्र है और यहां का जनमानस बेहद भावुक है। अमित शाह ने पश्चिम के कैराना, मुजफ्फरनगर, देवबंद और सहारनपुर जैसे स्थानों को अपने अभियान के लिए चुना।

अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्यमियों और व्यापारियों को आश्वस्त करने का काम पूरी तत्परता से किया है कि योगी सरकार ने गुंडों, माफियाओं, बदमाशों पर निर्णायक रूप से नकेल कसकर व्यापारियों के लिए अनुकूल माहौल पैदा किया है। अंदरूनी बाजारों और मोहल्लों एवं गलियों में दुकान और प्रतिष्ठान चलाने वाले बनिया, जैन और पंजाबी समाज के लोग अपनी दुकानें बंद करके अमित शाह के लिए एमबीडी चौक पर जमा हो गए। सहारनपुर महानगर में जहां सपा की ओर से तीन बार के विधायक और वैश्य समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता संजय गर्ग उम्मीदवार हैं। वहां भी व्यवसायी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।