यूपी चुनाव में अभी भले ही आखिरी चरण की वोटिंग बाकी हो, लेकिन समाजवादी पार्टी अभी से ही मतगणना की तैयारियों में जुटी दिख रही है। पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को एक पत्र लिखकर मतगणना के समय पोस्टल बैलेट पर अपने लोगों को नजर रखने के लिए कहा है।
रामगोपाल यादव ने सपा उम्मीदवारों को लिखे इस पत्र में कहा है कि पोस्टल बैलेट के पास कोई भी चपरासी या बाबू को फटकने ना दें, अगर सावधानी नहीं रही तो कोई भी सपा के वोटों पर टिक लगा सकता है, जिससे वो अमान्य हो जाएगी और सपा को नुकसान हो जाएगा।
सपा नेता ने लिखा- “10 मार्च को सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, अगर 8:30 तक इनकी गिनती पूरी नहीं हुई तो 20 राउंड की गिनती के बाद शेष बैलेट की गिनती होगी। ये बॉक्स पास में ही रखे जाएंगे। ईवीएम की गिनती के समय इस पर से ध्यान हट सकता है और कोई भी इसमें मौका पाते ही हेर फेर कर सकता है।”
सपा नेता ने आगे लिखा है कि पार्टी के काउंटिंग के समय मौजूद रहने वाले एजेंट इस पर खास ध्यान रखें। यह बॉक्स निर्वाचन अधिकारी के सामने ही रहे और वहां कोई नहीं फटक सके। उन्होंने आगे लिखा कि एक आदमी हमेशा इस बॉक्स पर नजर रखे। यादव ने अपने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सपा उम्मीदवार कम मार्जिन से जीत रहे होंगे तो पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करके उन्हें हराया जा सकता है। इसलिए इसके बारे में सभी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंटों को बता दें और सतर्क रहने के लिए कहें।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने का आरोप राजद ने लगाया था। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जिन सीटों पर मार्जिन कम था, उन सीटों पर ये गड़बड़ी की गई है। इस पर काफी हंगामा भी मचा था। शायद यही कारण है कि अब यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी इस मामले पर पहले से ही सतर्क नजर आ रही है और अपने उम्मीदवारों को चेता भी रही है।