अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है। शनिवार को बलरामपुर में जहां पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा को निशाने पर लिया तो वहीं सपा अध्यक्ष ने भी पलटवार कर दिया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बात करने के लिए फिर से पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसों के उपयोग करने के लिए बीजेपी की आलोचना की है। इसके साथ ही सपा नेता ने बीजेपी पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए घोषणापत्र को लेकर भी निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा- “क्या किसी राजनीतिक दल ने अतीत में इस तरह बसों का इस्तेमाल किया है? क्या किसी जिला कलेक्टर ने पत्र लिखकर बसों और लोगों को इस तरह व्यवस्थित करने के लिए कहा है … ये सभी राजनीतिक रैलियां हो रही हैं। क्या भाजपा कोई वास्तविक राजनीतिक आयोजन करने में कामयाब रही है”।

यह पहली बार नहीं है जब सपा प्रमुख ने सरकारी आयोजनों में राजनीतिक बयानबाजी करने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया है। पिछले महीने, एक राजनीतिक रैली में, समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी की रैलियां और भाजपा की रैलियों के बीच अंतर यह है कि यहां लोग अपने आप आ रहे हैं और उधर लाए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी को घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में पांच साल पूरे करने वाली है… लेकिन उनके पास अपना संकल्प पत्र देखने का भी समय नहीं है। वे विज्ञापनों, बैनरों, होर्डिंग्स में ज्यादा खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा- “समाजवादी पार्टी ने छात्रों को लैपटॉप दिया… बीजेपी ने युवाओं पर लाठियां बरसाईं। ‘फर्क साफ है’। समाजवादी पार्टी ने मेट्रो और एक्सप्रेसवे दिए… बीजेपी ‘क्योटो’ के सपने बेच रही है। ‘फर्क साफ है’।”

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करते हुए सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था- “मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है।”

इसी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने ये बातें लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कही।