यूपी चुनाव के लिए कानपुर में रोड शो करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस समय भड़क गईं जब रोड शो में उन्होंने भीड़ को गायब देखा। जिसके बाद उन्होंने रोड शो को बंद कर दिया। वहीं जब वो मणिपुर में बीजेपी का प्रचार करन पहुंचीं तो स्थानीय लोगों के साथ जमकर डांस करतीं नजर आईं।
कानपुर के छावनी सीट से बीजेपी ने रघुनंदन सिंह भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन्हीं का प्रचार करने के लिए ईरानी छावनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने रोड शो निकाला। मिली जानकारी के अनुसार यहां उन्हें भीड़ कम दिखी। जिसके बाद उन्होंने कुछ ही मिनटों में रोड शो को खत्म कर दिया और वहां से निकल गईं।
हालांकि इस दौरान भदौरिया ने उनसे पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला। कहा जाता है कि ईरानी के जल्दी निकाल जाने से स्थानीय लोग भी नाराज दिखे। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब मणिपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं तो वो वहां स्थानीय लोगों के साथ थिरकती नजर आईं। ईरानी मणिपुर के इंफाल पूर्व के वांगखेई इलाके में एक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य करने वाले कलाकारों के साथ डांस करती दिखीं। केंद्रीय मंत्री गुरुवार को यहां बीजेपी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जमकर डांस किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
मणिपुर भी उन पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में से एक हैं, जहां इस महीने विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मणिपुर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण के लिए 28 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 5 मार्च को मतदान होना है। जबकि परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
वहीं यूपी में सात चरणों में इस बार के विधानसभा चुनाव होने हैं। दो चरण का मतदान हो चुका है और 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।