उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। सिंधुजा मिश्रा छह बार के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को टक्कर देंगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2002 के बाद पहली बार कुंडा में प्रत्याशी उतारा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से गुलशन यादव राजा भैया को चुनौती देंगे। राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनते आ रहे हैं।

कौन हैं सिंधुजा मिश्रा?: सिंधुजा मिश्रा मूल रूप से आजमगढ़ की रहने वाली हैं। उनकी शादी प्रतापगढ़ शहर में हुई है। सिंधुजा आजमगढ़ के चर्चित वैद्य चंद्रदत्त त्रिपाठी की पौत्री और श्रीनिवास त्रिपाठी की बेटी हैं। सिधुजा मिश्रा ने आजमगढ़ से ही अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की है। जबकि लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री हासिल की है।

बसपा से भाजपा में आईं: बता दें कि 2014 चुनाव के बाद सिंधुजा मिश्रा अपने पति शिव प्रकाश मिश्रा के साथ बीजेपी में शामिल हो गई। उसके पहले पति-पत्नी बसपा में थे। सिंधुजा मिश्रा के पति शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर राजा भैया को चुनौती दे चुके हैं। सिंधुजा मिश्रा ने भी 2012 विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर विश्वनाथगंज से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2014 के उपचुनाव में भी उन्होंने किस्मत आजमाई थी लेकिन हार मिली थी।

कितनी संपत्ति की हैं मालकिन?: सिंधुजा मिश्रा ने 2012 में विश्वनाथगंज से चुनाव लड़ा था, उस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की अपनी संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके पास 4 करोड़ 39 लाख 2 हजार 438 रुपए की चल संपत्ति है। जबकि 25 करोड़ 66 लाख 90 हजार रुपए की अचल संपत्ति है। यानी कुल मिलाकर सिंधुजा मिश्रा के पास 30 करोड़ 5 लाख 92 हजार 438 रुपए की संपत्ति है। कुंडा से बीजेपी प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा प्रदेश की सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाला जाएगा जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। वहीं प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा।