उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जोर आजमाइश जारी है। माना जा रहा है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी और समाजावादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि भाजपा इस चुनाव में 50 सीट भी जीत जाए तो बड़ी बात है।

बता दें कि राजभर की पार्टी 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल के तौर पर थी। वहीं राजभर को योगी सरकार में मंत्री पद भी मिला था। लेकिन बाद में राजनीतिक नाराजगी के चलते वे गठबंधन से अलग हो गए। हालांकि इस बार राजभर ने सपा के साथ गठबंधन किया है। निजी न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसान खेतों में डंडा लेकर खड़ा है। भाजपा इस बार 50 सीट भी नहीं निकाल पाएगी।

‘पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया हो रहा है’: दरअसल पूर्वांचल में राजभर समाज का काफी प्रभाव है। ऐसे में राजभर दावा कर रहे हैं कि पूर्वांचल में भाजपा को किसानों का विरोध झेलना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का इस बार पूर्वांचल के कई जिलों में खाता भी नहीं खुलेगा। जिसमें बलिया, मऊ, आजमगढ़ और मिर्जापुर जैसे कई जिले शामिल हैं। राजभर लगातार दावे कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया हो रहा है।

हम बनेंगे मंत्री: बता दें कि जातीय गणना और पिछड़े समाज के हक के मुद्दे पर राजभर भाजपा से अलग हो गये थे। उन्होंने कहा कि जो हिंदू-हिंदू की बात कर रहे हैं वो असली हिंदू नहीं हैं। भाजपा को भ्रम हो गया है। किसान उनके लिए खेत में डंडा लेकर खड़ा है। व्यापारी भी उनसे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और हम मंत्री बनेंगे।

कब होगी वोटिंग: गौरतलब है कि 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे। जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च, और सात मार्च को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। बता दें कि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।