अगले साल की शुरुआत में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने को हैं। आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अयोध्या में सियासी हलचल तेज हो गई है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत की मांग है कि अयोध्या से आगामी विधानसभा का चुनाव कोई भगवाधारी ही लड़े।
समाचार चैनल न्यूज 18 से बात करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि इस बार लोगों की मांग है कि अयोध्या से कोई संत ही चुनाव लड़े और पार्टी को चुनाव लड़ाना भी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार संगठन की इच्छा हुई तो हमलोग पीछे नही हटेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पार्टी जहां से कहेगी वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे। तभी से उनके भी अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।
इतना ही नहीं अयोध्या के मौजूदा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी यहां तक कह दिया है कि वे योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट तक छोड़ सकते हैं। वेद प्रकाश गुप्ता ने पिछले दिनों कहा था कि हम यह सीट मुख्यमंत्री के लिए छोड़ देंगे। योगी आदित्यनाथ अयोध्या को लेकर बेहद ही संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री का यहां से चुनाव लड़ना काफी सौभाग्य की बात होगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तरप्रदेश विधानसभा परिषद के सदस्य हैं।
अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हो गया। पिछले दिनों बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचे थे और रामलला के दर्शन किए थे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रामलाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। भाजपा के अलावा सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित कई पार्टियों के नेता भी पिछले दिनों रामलला का चक्कर लगा चुके हैं।
बता दें कि अयोध्या जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं। पांचों सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्ज़ा है। हालांकि अयोध्या के गोसाईंगंज से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की विधानसभा की सदस्यता हाल ही में समाप्त कर दी गई हैं। फर्जी अंक पत्र के मामले में भाजपा विधायक की सदस्यता समाप्त की गई है।