उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। सभी प्रमुख दल चुनावी सभाओं के जरिए एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं। इसी तरह, चुनाव प्रचार में जुटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा पर हमलवार ओपी राजभर की जुबान फिसल गई और वे यूपी से समाजवादी पार्टी की ‘विदाई’ कराने लगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

‘न्यूज24’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, राजभर गुरुवार को लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ”अब हम लोगों को भी भरोसा हो गया कि समाजवादी पार्टी की विदाई हम लोग करके मानेंगे।” इसके पहले, राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को चोर पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के ललका सांड़ किसानों की फसल चट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कौन वोट दे रहा है?

ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से, भ्रष्टाचार से और योगी-मोदी के ललका (लाल) साड़ से त्रस्त है। राजभर ने कहा कि गठबंधन की सरकार आने पर उत्तर प्रदेश में अमन-चैन कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही घरेलू बिजली का बिल माफ करेंगे।

राजभर ने कहा , ”सरकार बनने के 6 महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएंगे। हम गरीबों का इलाज मुफ्त में करेंगे। पुलिस विभाग में विसंगतियों को दूर करेंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा, ”5 सालों के भीतर जो प्रदेश में 34 लाख पद खाली हैं, उनको भरने के साथ नवयुवकों को रोजगार देने का काम करेंगे।” मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा, ”बड़े पैमाने पर गन्ना किसानों का भुगतान बकाया है, उसे बड़ी संख्या में भुगतान करने का काम करेंगे। जिन बंद पड़ी चीनी मिलों के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं, उन मिलों को शुरू कराने कराएंगे।”