मुलायम सिंह के साढ़ू और बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। प्रमोद गुप्ता ने कहा है कि मुलायम सिंह के सभी पुराने साथियों को अखिलेश ने जूता मारकर भगा दिया।

प्रमोद गुप्ता यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद से वो लगातार बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते दिख रहे हैं। प्रमोद गुप्ता पहले बिधूना से विधायक थे। ये मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बहनोई हैं। प्रमोद इस इलाके में सक्रिय रहे हैं और पहले भी सपा से बगावत करते चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। हालांकि बीजेपी में जाने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला और बिधूना से बीजेपी ने रिया शाक्य को टिकट दे दिया। रिया शाक्य के पिता वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं और चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो गए हैं।

इसी सीट पर प्रमोद गुप्ता बीजेपी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा- “बिधूना में सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है, रिया शाक्य के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है।”

इसी बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी सपा और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा- “अखिलेश जी के साथ जितने भी समाजवादी पुराने लोग थे, एक-एक करके उन्होंने जूता मारमार के सबको भगा दिया। जिस तरह मायावती जी ने कांशी राम के साथ रहने वाले लोगों को भगा दिया था, उसी प्रकार मुलायम सिंह जी के जितने पुराने साथी थे, सबको भगा दिया”।

बता दें कि इसी साल जनवरी में प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी में शामिल होने के समय भी अखिलेश यादव पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। तब उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव ने अपने पिता को बंधक बना लिया है। इसके बाद अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि वह सपा के परिवारवाद को समाप्त करने के लिए भाजपा के आभारी हैं।