बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को संसद में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेती हुईं दिखीं। इस दौरान वो मुलायम सिंह यादव को सहारा देने की भी कोशिश करती नजर आईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में मुलायम सिंह यादव को संसद भवन में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। यादव सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होते हैं कि उन्हें देखकर ईरानी उनका अभिवादन करने जाती हैं, जिसे मुलायम सिंह आशीर्वाद देने का इशारा करते हुए स्वीकार करते दिख रहे हैं। इस दौरान ईरानी, मुलायम सिंह को सहारा देने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन तबतक उनके सुरक्षाकर्मी आ जाते हैं और उन्हें सहारा देते हैं।
ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मुलायम सिंह के साथ देखे जा सकते हैं। दोनों के बीच कुछ देर बात भी होती दिखती है। मुलायम सिंह फिलहाल लोकसभा सदस्य हैं और सोमवार को वो बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात कई नेताओं से हुई।
सत्रहवीं लोकसभा का आठवां सत्र सोमवार को शुरू हो गया। आज बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सभी सांसदों से उत्तम चर्चा करने की अपील की है। वहीं बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कोरोना, खाद्य सुरक्षा, महिला विकास आदि के क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को लोगों से 2047 तक भव्य, आधुनिक और विकसित देश के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा- “मेरी सरकार के लगातार प्रयासों के कारण, भारत फिर से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है।”
राष्ट्रपति ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का भी उल्लेख किया। अपने 53 मिनट के भाषण के दौरान, राष्ट्रपति ने सरकार द्वारा आत्मानिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत लागू किए गए सुधारों का भी जिक्र किया।