यूपी चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मायावती की पार्टी के ये उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही बसपा ने अपना नया स्लोगन भी रिलीज किया है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। मायावती ने इस लिस्ट को जारी करते हुए पार्टी का नया नारा- “हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है” दिया है। उन्होंने कहा- “मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा की सरकार बनाएंगे।”
पिछले हफ्ते 15 जनवरी को अपने 66वें जन्मदिन पर मायावती ने पहले चरण के मतदान के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा।
Koo Appबहुजन समाज पार्टी प्रमुख आदरणीय बहन मायावती जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की.View attached media content– Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 22 Jan 2022
बता दें कि बसपा सुप्रीमो पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। बसपा इस चुनाव में उतनी मजबूती से चुनाव लड़ती नहीं दिख रही है, जितनी पिछली बार या उससे पहले सक्रिय होकर चुनाव लड़ी थी।
हाल ही में कई बसपा नेताओं ने भी पार्टी छोड़कर सपा या भाजपा का दामन थाम लिया है। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीतने वाले 19 विधायकों में से 13 ने पार्टी छोड़ दी है।
2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 312 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब बीजेपी ने 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था। वहीं सपा को 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें मिली थीं। जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी। यूपी में इस बार सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा तो वहीं आखिरी चरण के लिए वोट सात मार्च को डाले जाएंगे, रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।