यूपी विधानसभा चुनाव में पांच चरणों का मतदान हो चुका है। अभी दो चरण के मतदान और बाकी हैं। आखिरी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। ऐसे में इन दो चरणों में मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के जौनपुर जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया।

नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जौनपुर जिले के मछलीशहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर आतंकवादियों का साथ देने आरोप लगाया। उन्होंने कहा- “जो लोग आतंकवादियों का साथ देते हैं, गरीबों का अन्न छीनते हैं, गरीबों को जाति, धर्म के नाम पर गुमराह करते हैं, आपको उनका साथ नहीं देना। हमें उनका साथ देना है, जिन्होंने महिलाओं का सशक्तिकरण किया, युवाओं को ताकत दी, जिन्होंने टीका लगाकर देश को सुरक्षित किया है”।

नड्डा के इस बयान के बाद अब यूजर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई सीधे तौर पर आलोचना कर रहा है तो कई तंज कसते दिख रहे हैं। उपेंद्र चौधरी (@Ch_Upendra) नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- “अगर आपको सब पता है फिर भी वह लोग जेल में क्यों नहीं हैं।”

वहीं कनिष्क भल्ला (@kanishkbhalla1) नाम के यूजर ने लिखा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? हम पिछले 15 दिनों से नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर रहे थे कि कृपया भारतीयों को निकाल दें लेकिन उन्होंने नहीं सुना और फिर भी उनके लोग उनका समर्थन कर रहे हैं जो बहुत खेदजनक है”।

वहीं विजय कटोच (@VKVijayKatoch2) नाम के यूजर ने कहा कि जाति-धर्म का सबसे गंदा खेल तो बीजेपी खेलती है। नड्डा जी आप किसको कह रहे हैं। जाति और धर्म के नाम पर आपने असम को जला दिया, दिल्ली को जला दिया, यूपी को जला दिया और सबसे बड़ी बात मोदी जी ने तो गुजरात को जला दिया 2002 में। बीजेपी के मुंह से जाति-धर्म की झूठी बातें शोभा नहीं देती है”।