सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में मुकदमा दर्ज किया गया है। अखिलेश यादव पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को वोटिंग के बाद आचार संहिता का उल्लघंन किया है।

अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी नेता तारिख खान ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया है कि सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख एक मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से बातचीत की थी। जो आचार संहिता का उल्लघंन है।

भाजपा नेता तारिक खान ने बताया है कि अखिलेश यादव ने वोट डालने के ठीक बाद मीडिया के सामने बात करके आचार संहिता का उल्लंघन किया था। अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई थाने में आदर्श आचार संहिता की धारा 130 और 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रविवार को, सैफई में अपना वोट डालने के बाद, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने 80 बनाम 20 की अवधारणा को गलत समझा। मतदान केंद्र के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी के 80 प्रतिशत लोग सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हैं, जबकि 20 प्रतिशत भाजपा से नाखुश हैं, कुल मिलाकर सपा को 100 प्रतिशत समर्थन है।

सपा प्रमुख ने दावा किया कि यूपी के लोग भाजपा सरकार को बदलना चाहते हैं क्योंकि यह किसानों की आय दोगुनी करने जैसे झूठे वादे करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी चुनाव के चौथे चरण के अंत तक समाजवादी पार्टी दोहरा शतक पूरा कर चुकी होगी। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों में सपा-रालोद पहले ही शतक पार कर चुकी है।

बता दें कि रविवार को तीसरे चरण के तहत सैफई में वोट डाले गए थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसी क्षेत्र की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट मुलायम परिवार का गढ़ माना जाता है और शायद यही कारण है कि अखिलेश जब पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे तो उन्होंने इसी सीट का चुनाव किया।