किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में इस समय सबलोग इस फिराक में हैं कि वोट कैसे मिले। सबको सिर्फ वोट चाहिए। टिकैत ने कहा कि वो सरकार की पॉलिसी के खिलाफ हैं। बीजेपी उनसे खामख्वाह चिपट रही है।

चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को पांच राज्यों के लिए घोषित किए गए चुनाव की तारीखों और रैली पर प्रतिबंध को लेकर किसान नेता ने कहा कि वो कहां रोड शो करते हैं। उनके साथ तो 20-30 लोग रहते हैं। आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा- “रोड शो की दिक्कत तो राजनीतिक पार्टियों की होगी”।

एंकर ने जब पंजाब में बीजेपी के खिलाफ काम करने का सवाल टिकैत से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो चुनाव वाले मैटर में जाते ही नहीं है। उन्होंने कहा- “हम ना तो किसी के पक्ष में जाएंगे, ना किसी के विरोध में। हमने जो कुछ कहना था कह दिया, जनता समझदार है, जिससे लाभ मिलेगा, वो उसी को वोट देगी। अगर उसे लाभ नहीं मिला होगा, तो किसी और को वोट देगी”।

राकेश टिकैत ने कहा कि उनका ध्यान आंदोलन मजबूत करने पर है। आंदोलन कमजोर रहेगा तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार तो आती जाती रहेगी। हमें सरकार से मतलब नहीं है। जैसे ये पॉलिटिकल पार्टियां अपनी पार्टी को मजबूत रखती है, वैसे हम अपने आंदोलन को मजबूत रखेंगे। सरकार किसी की भी आए, अगर किसान के खिलाफ काम करेगी तो हम आंदोलन करेंगे।

बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हम सरकार की पॉलिसी के खिलाफ हैं, बीजेपी तो एक पार्टी है। ये तो खामख्वाह हमसे चिपट रहे हैं। उन्होंने कहा- “सरकार और बीजेपी एक है क्या, इस पर बहस होनी चाहिए। सरकार और पार्टी अलग-अलग है। इस पर देश में बहस होगी। नया इशू छिड़ेगा”।

बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान आंदोलन स्थगित हो चुका है। हालांकि राकेश टिकैत उसके बाद भी लगातार देश के कई राज्यों में किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं और आंदोलन को मजबूत करने की बात कह रहे हैं।