उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से जुटी है। सपा की कोशिश है कि अधिक से अधिक दलों को साथ मिलाया जाए और भाजपा को कड़ी टक्कर दी जाए। इस बीच, खबर आ रही है कि आजाद समाज पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ आ सकती हैं। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हुई। सपा के साथ गठंबधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिलकर भाजपा को यूपी में हराएंगे।

‘एबीपी गंगा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सपा के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन होगा और हम मिलकर भाजपा को हराएंगे। सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है, हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है और सारे लोग इकट्ठा हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर और सपा प्रमुख के बीच कई दिनों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।

समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी,अपना दल (कमेरावादी), शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी भी शामिल है।

दूसरी तरफ, योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हों गए। अखिलेश यादव की मौजदूगी में मौर्य के साथ कई विधायकों ने सपा का दामन थामा। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी, विधायक भगवती सागर, विधायक विनय शाक्य, विधायक रोशन लाल वर्मा, विधायक मुकेश वर्मा और विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने भी सपा का दामन थाम लिया। इसके अलावा, भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल से इस्तीफा देने वाले चौधरी अमर सिंह भी सपा में शामिल हो गए।

इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे, इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए। हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है।”