यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच विकास कार्यों पर दावों को लेकर रोज नई बहस हो रही है। इसे लेकर टीवी चैनलों पर भी डिबेट जारी है। ऐसे ही एक डिबेट में बीएसपी प्रवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बीच जोरदार वार-पलटवार देखने को मिला।

दरअसल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर आजतक पर चल रहे एक शो में एंकर अंजना ओम कश्यप ने बीएसपी प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी से मायावती के कार्यकाल के समय जारी हुए फंड के बारे में जवाब मांगा। अंजना के इस सवाल पर उन्होंने कहा- “ये जितने भी घाटों का पुनर्निमाण हुआ है बनारस में, अयोध्या में, ये बहनजी जी के समय में हुआ है। मैं आपको पूरी जानकारी दे रहा हूं। जो वृंदावन में परिक्रमा का मार्ग था, उसको भी हमने नया बनवाने का काम किया था”।

बसपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम प्रचार नहीं करते हैं। बीजेपी वाले धर्म का ढिंढोरा पिटते हैं। उन्होंने कहा- ये धर्म को राजनीति में लाते हैं। ये धर्म को टोपी पहनाने का काम करते हैं सुधांशु त्रिवेदी। अभी कह रहे थे बाबा विश्वनाथ की कृपा से बना है। तो ये 700 से ज्यादा किसान किसकी कृपा से मरे। ये जो कुत्ते गंगा जी में लाशे खा रहे थे, ये किसकी कृपा से खा रहे थे”।

बसपा प्रवक्ता के इन आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वो नहीं चाहते थे कि ऐसी बहस हो। बीजेपी नेता ने कहा- इनकी नेता तो ईश्वर के नाम का शपथ नहीं लेती हैं। ये भारत की एकमात्र नेता हैं जिन्होंने कहा कि मैं देवी हूं। चढ़ावा मुझपे चढ़ाओ”।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बसपा का फंड मायावती के चढ़ावे में चढ़ गया होगा, इसलिए वो दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा- आज के समय में हाथी के खाने के दांत और, दिखाने के दांत और, यहां राजनीति में ये सबने देखा। जो नेता ईश्वर की शपथ नहीं ले, वो यह कहे कि हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा विष्णु महेश है। आपने अपने मन में संकल्प भी किया था, चलो उसको भी हम मानते हैं। मूर्त रूप हमने किया।