यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टी नेताओं का तंज भी आक्रमक होता जा रहा है। पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर टीवी डिबेट्स तक में नेता, विरोधी नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी तरह के एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता के तंज भरे गाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने पलटवार तो किया ही, साथ ही हंसने भी लगे।
आजतक पर चल रहे एक लाइव टीवी डिबेट में जब भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ‘नेहरू जी कह गए इंदिरा से ऐसा पोता आएगा, कैम्पेन करेगा कांग्रेस की और भाजपा को जितवाएगा’। उनके इस तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता भी हंसने लगे।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के दौरे पर हैं। जिस पर भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सोनिया और राहुल कितनी बार रायबरेली और अमेठी जाते हैं। लेकिन अब चुनाव है तो दौरा कर रहे हैं।
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए थे, इनके मंत्री किसानों को गाड़ियों से कुचलवा देते हैं फिर भी भाजपा मंत्री को बर्खास्त न करके उनका बचाव करती है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यूपी चुनाव के अंधाधुंध दौरे पर तंज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि मोदी जी 56 इंच का सीना तो रखते हैं मगर उसमें दिल नहीं है, बेरोजगार नौजवान और परेशान किया गया किसान, भाजपा को माफ नहीं करेगा।
बहरहाल आगामी वर्ष पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में यूपी बेहद महत्वपूर्ण है। चुकी देश का यह सबसे बड़ा प्रदेश है और भाजपा यहां सत्ता में है। खुद प्रधानमंत्री मोदी बनारस से सांसद हैं और आजकल के यूपी के उनके दौरे बता रहे हैं कि यूपी, बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है। भाजपा पूरी कोशिश कर रही है कि वो सत्ता में वापसी करे। मगर विपक्ष का कहना है कि कोरोना काल की विभीषिका और किसानों के साथ हुई घटना से भाजपा हासिए पर है, और बेरोजगार युवाओं के गुस्से का भी खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।