आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों पर भले ही रोक लग गई हो, लेकिन नेताओं के शब्द बाण अभी भी तेजी से जारी हैं। सभी पार्टियों के नेता टीवी इंटरव्यू के जरिए अपने विरोधियों पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते दिख रहे हैं। इसी क्रम में अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
दरअसल न्यूज 18 इंडिया पर चल रहे एजेंडा उत्तरप्रदेश कार्यक्रम में मनोज तिवारी का इंटरव्यू चल रहा था, जहां उनसे एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने गाना गाने का अनुरोध किया। इसके बाद बस क्या था, मनोज तिवारी शुरू हो गए और एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से गाने के जरिए सपा पर निशाना साधने लगे।
मनोज तिवारी ने हमले की शुरुआत अखिलेश यादव के सपने में भगवान कृष्ण के आने से की। उन्होंने गाने के जरिए अखिलेश के सपने पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपने में अगर भगवान आते हैं, तो फिर भगवान के काम को किए बिना कोई सो नहीं सकता। बीजेपी सांसद ने गाने के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि सपना बताना कोई बड़ी बात नहीं है, सपना सजना बड़ी बात है।
मनोज तिवारी ने कहा- “मैंने भी सुना कि अखिलेश भाई ने कहा कि कृष्ण जी सपने में आए… तो मुझे एक बात समझ में नहीं आई कि ऐसा तो नहीं है कि अखिलेश जी को उत्तरप्रदेश चलाने को नहीं मिला है। मिला है, उनको भी मिला है और मुलायम सिंह यादव जी को भी मिला है, लेकिन भगवान श्री कृष्ण सपने में आ सकते हैं किसी के तो अबतक मथुरा का सपना अधूरा नहीं रहता”।
इस दौरान मनोज तिवारी सीएए आंदोलन से लेकर कई अन्य आंदोलनों के खिलाफ भी बोलते देखे गए। इसपर भी उन्होंने गाना गाया। इसके बाद राम मंदिर से लेकर यूपी के कई मुद्दों पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते देखे गए।
बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले फेज के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी और आखिरी सात मार्च को। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।