उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी जहां एक के बाद शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन में जुटी हुई है तो वहीं अखिलेश यादव लगातार दावा कर रहे हैं कि जिन कामों को उनकी सरकार में किया गया था बीजेपी सिर्फ उनका क्रेडिट ले रही है। इस वार-पलटवार के बीच में असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं। बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक सियासी तीर से अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हर चीज को कहते हैं कि मैंने इसका उद्धाटन कर दिया था और जब मोदी करते हैं तो सपा प्रमुख कहते हैं कि मैंने इसकी शुरुआत की थी।

ओवैसी ने कहा कि आज मैं कहता हूं कि तुम जो काम शुरू करते हो मोदी और योगी उसे मुकम्मल करते हैं। तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो योगी ने CAA के नाम पर 22 मुसलमानों को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो बिजनौर में एक नौजवान बच्चे को पुलिस ने गोली मार दी। AIMIM प्रमुख ने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी ने ही सदन में खड़े होकर UAPA कानून की तारीफ की थी। आज उसी कानून के तरत भारत के मुस्लिम नौजवान देश के जेलों में सड़ रहे हैं।

औवैसी ने कहा कि अखिलेश ने ही बिजनौर में फायरिंग की थी उसी को देखकर योगी को हिम्मत आई और 27 फीसदी मुसलमानों का एनकाउंटर में कत्ल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुसलमानों के मसीहा बनते हैं, वो बताएं कि उन्होंने क्या किया।

बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कानपुर और बिजनौर रैलियां की। अपनी रैलियों में वह मुसलमानों से राज्य में मुस्लिम नेतृत्व को मज़बूत करने के लिए AIMIM के उम्मीदवारों को वोट देकर जिताने की अपील कर रहे हैं।

AIMIM ने प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, हाल ही में उन्होंने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन किया था। ओम प्रकाश राजभर ने दलित और पिछड़ी जातियों के नेतृत्व वाली पार्टियों को एकजुट करके भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया था, बाद में ओपी राजभर ने अखिलेश यादव से हाथ मिला लिया और इस मोर्चे को ख़त्म कर दिया। फिलहाल ओवैसी अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।