उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 उम्मीदवार उतारने का ऐलान करने वाले हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। बेहट विधानसभा में शोषित, वंचित समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पीएम मोदी के ‘तीन यार’, ड्रामा, फसाद और अत्याचार के रूप में गिनाए। इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज किया।
एआईएमआईएम प्रमुख ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ”नरेंद्र मोदी के तीन यार हैं, एक- ड्रामा, दूसरा- फसाद और तीसरा- अत्याचार। अब अमित शाह का जवाब देना है, हम किसी का कर्ज बाकी नहीं रखते हैं।”
अमित द्वारा ‘NIZAM’ के जरिए समाजवादी पार्टी पर किए गए हमले पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और सपा अपने मुस्लिम नेताओं (इमरान मसूद और आजम खान) के नाम पर कुछ नहीं बोलेगी क्योंकि उनको वोट की फिक्र है। ओवैसी ने कहा, ”मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि यूपी में योगी राज (योगी RAJ) है, जिसमें R का मतलब, रिश्वत, A का मतलब, अपराध या आतंक और J का मतलब- जातिवाद है।”
जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन हम संयुक्त संस्कृति के हिमायती हैं। हम केवल मुसलमानों के हक में नहीं बल्कि धर्म निरपेक्ष हिन्दुओं, पिछड़ों, अनुसूचितों के हक में भी आवाज उठाते हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।”
असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि आज देश में फिरकापरस्ती और नफरत को हवा दी जा रही है और इसलिए हमारा फर्ज है कि अपने बुजुर्गों की कुर्बानियों से बचाई गई हिन्दुस्तान की तहजीब और भाईचारे को हम कायम रखें। ओवैसी ने कहा कि आज भारत के संविधान को बचाने की जरूरत है।
एआईएमआईएम सांसद ने सहारनपुर में एक बार फिर हरिद्वार हुए विवादित सम्मेलन के मुद्दे को उठाया और कहा, ” आज अल्पसंख्यकों को दबाने की कोशिश की जा रही है। हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ बातें कही गईं, लेकिन इसका समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा ने विरोध नहीं किया।” उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है।