यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सिराथू में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी को याद करके जनता से वोट मांगा। अमित शाह ने कहा कि यह भूमि दुर्गा भाभी की है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए पूरे परिवार को बलिदान कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो दुर्गा भाभी को प्रणाम करते हैं। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके भाई जैसे हैं।

दरअसल सिराथू से भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हीं के सपोर्ट में गृहमंत्री सभा करने पहुंचे थे। केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाई बताते हुए शाह ने कहा- ” 2013 से मेरा और केशव का भाई का रिश्ता है। 2013 में जब मैं प्रभारी बनकर कर आया तब सबसे पहले उत्तरप्रदेश में पिछड़ा समाज की आवाज बनने वाला कोई व्यक्ति था तो यही केशव प्रसाद मौर्य था।”

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिराथू की जनता ने केशव प्रसाद मौर्य को जिताने का मन बना लिया है। यहां तो प्रचार करने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने भाजपा को जिताया, 2017 और 2019 में भी भाजपा को जिताया, अब 2022 में भी आपको बाउंड्री लगानी है।

वहीं अबतक के मतदान को लेकर शाह ने कहा कि यूपी में चार चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं। वो चार चरण में घूमकर आए हैं। इन चारों चरण के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से यूपी में सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सामने सपा और बसपा हैं। ये दोनों पार्टियां जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं। इनके नेता तुष्टिकरण करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के शासन में माफिया और बाहुबलियों का जमाना था। अगर सपा सरकार में आई तो फिर से बाहुबलियों का बोलबाला हो जाएगा।