सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव के चुनाव प्रचार में उतारने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पिता यानि कि मुलायम सिंह यादव काफी पुराने नेता हैं, तब से नेता हैं, जब बीजेपी एक या दो सीट पर रहती थी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का स्वास्थ्य खराब रहने पर भी वो हमलोगों के रोकने पर नहीं रुकते हैं। कई बार लोकसभा सत्र में जाने के लिए हम मना कर चुके हैं, लेकिन वो एक दिन भी सत्र को नहीं छोड़ना चाहते हैं।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि मुलायम सिंह के चुनाव प्रचार करने पर बीजेपी वालों ने हमपर खूब निशाना साधा, लेकिन वो पुराने नेता हैं, चुनाव की बात होते ही क्षेत्र में जाने के लिए कहने लगते हैं। उन्होंने कहा कि वो मैनपुरी के अलावा और क्षेत्रों में भी सपा के लिए वोट मांगने गए हैं।

उन्होंने कहा- “नेताजी का स्वास्थ्य उतना बेहतर नहीं है, नेता जी को चुनाव के बारे में जानकारी है, उनकी भी इच्छा होती है, जिंदगी जिन्होंने गुजार दी हो चुनाव में और राजनीति में, स्वभाव है कि उनकी भी इच्छा होती कि वो जाएं और चुनाव प्रचार करें। मुझे खुशी है कि पहली बार वो प्रचार करने आए तो मैनपुरी में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार किया। लोगों ने तमाम बातें कहीं। बीजेपी के लोगों ने तमाम बातें कहीं, लेकिन उन्हें कम से कम जानना चाहिए कि नेताजी जहां पढ़े थे, जहां उन्होंने पढ़ाया, जहां उन्होंने जीवन भर रहकर जनता के बीच में सेवा की। उस क्षेत्र में वो वोट मांगने गए थे पार्टी के। अभी दो दिन पहले फिर वोट मांगने गए।”

मुलायम सिंह को लेकर आगे अखिलेश यादव ने कहा कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है फिर भी वो चुनाव में जा रहे हैं। लोकसभा सत्र में भाग लेने जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा- “हमलोग कई बार लोकसभा के लिए मना करते हैं कि लोकसभा में मत जाइए, लेकिन नेताजी पुराने नेता हैं, वो लोकसभा का एक दिन भी छोड़ना नहीं चाहते।”

बता दें कि यूपी में आखिरी चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में मतदान का कार्य संपन्न हो जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।