उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में किसानों के घरेलू बिजली बिल और ट्यूबवेल के बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर बताया गया है, ”किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट नलकूप के लिए बिजली दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।” इसके बाद उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशियन्ट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल वर्तमान की तुलना में 50 फीसदी कम हो जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के दौरे के दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा, ”हम ये टैबलेट और स्मार्टफोन यूपी के फाइनल ईयर, सेकंड ईयर, स्नातक प्रथम वर्ष, मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग से जुड़े और उन सभी बच्चों को देंगे जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।”
चुनाव पहले घोषणाओं की बात करें तो, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर चुके हैं। पिछले दिनों, अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त देंगे और इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी।
वहीं, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले ओमप्रकाश राजभर प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर गरीबों का मुफ्त में इलाज करने का वादा कर चुके हैं। पिछले दिनों राजभर ने कहा था कि सरकार बनने के 6 महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएंगे, गरीबों का इलाज मुफ्त में करेंगे। पुलिस विभाग में विसंगतियों को दूर करेंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा था, ”5 सालों के भीतर जो प्रदेश में 34 लाख पद खाली हैं, उनको भरने के साथ नवयुवकों को रोजगार देने का काम करेंगे।”