समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के प्रभारी अबु आजमी ने मंगलवार को उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में सपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा किया। अबु आजमी ने दावा किया कि एक मुस्लिम के कहने पर अखिलेश यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मंत्री पद छीन लिया था।
रैली को संबोधित करते हुए अबु आजमी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। वहीं, उन्होंने कहा, ”अखिलेश यादव ने राजा भैया नाम के एक ताकतवर मंत्री को एक बेवा की आवाज पर, एक मुस्लिम महिला की आवाज पर मंत्री पद से हटा दिया था।”
आजमी ने कहा, ”वह एक बार अखिलेश यादव से मिलने गए थे तभी वहां यहां एक गरीब आदमी उनके साथ फोटो खिंचाने की जिद करने लगा। अखिलेश यादव ने उस गरीब आदमी के साथ फोटो खिंचाई थी।” इसको लेकर उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा। अबु आजमी ने कहा कि आज कोई मायावती के साथ फोटो नहीं खिंचा सकता है। उन्होंने कहा कि बसपा में लोग नेता बनने के लिए नहीं जाते हैं बल्कि चपरासी बनने जाते हैं।
सपा नेता ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर भी बयान दिया। अबु आजमी ने दावा किया कि महात्म गांधी को गोली मारने के दौरान गोडसे ने टोपी और कुर्ता पहन रखा था और उसे पुणे के एक नेता पहचान लिया और पकड़ लिया।” आजमी ने कहा, ”अगर गोडसे वहां से भागने में कामयाब हो गया होता तो मुसलमान सबसे बड़ा गद्दार कहा जाता, कि महात्मा गांधी को मारने वाला कोई मुसलमान है।”
इसके पहले, अबु आजमी ने हरदोई में एक रैली के दौरान मथुरा-काशी के मुद्दे पर बयान दिया। सपा नेता ने कहा कि केवल जो मामला चल रहा है बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का, बाकी जितनी भी इबादतगाहें हैं, उन सभी का सबका स्टेटस बरकरार रहेगा और उसमें कोई भी दखल नहीं हो सकता है। इसके अलावा, सपा नेता ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग भी की।
