यूपी चुनाव के लिए आए एक और सर्वे में बीजेपी और सपा के बीच टक्कर दिख रही है। शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत एक प्रतिशत बढ़ा है तो समाजवादी पार्टी के वोट शेयरिंग में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एबीपी सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर, मायावती की पार्टी बसपा तीसरे नंबर और कांग्रेस चौथे नंबर पर है। वहीं अन्य के हिस्से दो प्रतिशत वोट आने की संभावना है।

शनिवार को आए सर्वे के अनुसार बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जो पिछले सर्वे की तुलना में एक प्रतिशत ज्यादा है। पिछली बार यह 42 प्रतिशत था। वहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा की बात करें तो उसे 35 प्रतिशत वोट मिल सकता है। जो पिछले सर्वे की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है। पिछली बार यह 33 प्रतिशत था।

पार्टी31 जनवरी15 जनवरी22 जनवरी29 जनवरी
बीजेपी+41%41%42% 43%
सपा+33%34%33% 35%
बसपा12%12%12% 13%
कांग्रेस 08%08% 07% 07%
अन्य06%05% 05% 02%
स्त्रोत: एबीपी सी-वोटर

बीएसपी को भी एक प्रतिशत का फायदा हुआ है और वो 12 से 13 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं कांग्रेस को सात प्रतिशत वोट मिल सकता है। पिछली बार भी इतना ही वोट कांग्रेस को मिलता दिख रहा था।

बता दें कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले फेज के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी और सातवें फेज की वोटिंग सात मार्च को होगी। वहीं काउंटिंग 10 मार्च होगी। इस बार के चुनाव में सीएम योगी पर ही बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है तो वहीं सपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी चीफ अखिलेश यादव हैं।

इस बार कांग्रेस की कमान खुद प्रियंका गांधी ने अपने हाथों में ले रखी है और वो महिलाओं और युवाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ती दिख रही हैं। कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को ही दिया है। वहीं बसपा इस चुनाव में पिछड़ती दिख रही है। मायावती पहले की तरह इस चुनाव में सक्रिय नहीं दिख रही हैं।