महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में सब कुछ ठीक नहीं है। दरअसल शिवसेना (UBT) ने मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शनिवार को अमोल कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम भड़क गए।
अमोल कीर्तिकर को मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी
संजय निरुपम ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर सवाल उठाए हैं। संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना (UBT) ने उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया जबकि अभी तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हुआ है। संजय निरुपम ने कहा कि 8 से 9 सीटें पेंडिंग है और उसमें से एक सीट यह भी है। यह गठबंधन धर्म का उल्लंघन है।
संजय निरुपम यहीं नहीं रुके। उन्होंने उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार पर कई आरोप भी लगाए। संजय निरुपम ने कहा, “कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए ऐसी हरकत जानबूझकर की जा रही है। उद्धव ठाकरे ने जिस उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया है वह कौन है? वह खिचड़ी स्कैम का घोटालेबाज है। उसने खिचड़ी सप्लायर से चेक में रिश्वत ली है।”
संजय निरुपम ने कहा, “कोविड के समय में प्रवासी मजदूरों को बीएमसी की तरफ से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया था। यह एक सराहनीय कार्यक्रम था लेकिन गरीबों के खाने में से भी शिवसेना के उम्मीदवार ने कमीशन खाया है और ईडी मामले की जांच कर रही है। क्या ऐसे घोटालेबाज उम्मीदवार के लिए कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे? दोनों पार्टी के नेतृत्व से मेरा यह सवाल है।”
अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर मौजूदा सांसद
बता दें कि उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर मौजूदा सांसद हैं। गजानन कीर्तिकर इस वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में संजय निरुपम ने उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शिवसेना उम्मीदवार गजानन कीर्तिकर ने संजय निरुपम को 2,60,000 से अधिक वोटों से हराया था।