चुनावी मौसम में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जल्दी पहुंचने के लिए नेता हेलीकॉप्टर का प्रयोग करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि हेलीकॉप्टर बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ से सामने आया है। जहां उद्धव ठाकरे गुट की नेता का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हालांकि जिस समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उस समय दो पायलट सवार थे। दोनों चोटिल हो गए।

यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ में सुबह 9.30 बजे की है। जब हेलीकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अपना नियंत्रण खो देता है जिस कारण से वो क्रैश हो जाता है। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट मौजूद थे। जिसमें दोनों को चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस और इमरजेंसी मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पायलटों को तुंरत इलाज की सुविधा मुहैया कराई।

रायगढ़ एसपी ने बताया सुषमा पूरी तरह हैं सुरक्षित

इस घटना को लेकर रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे को लेने आया एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलटों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सुषमा अंधारे पूरी तरह से सुरक्षित है।

कौन हैं सुषमा अंधारे

सुषमा अंधारे महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट की नेता हैं। वो वकील और लेखिका भी हैं। उन्हें दलित और आदिवासी समुदायों के बीच सराहनीय काम करने के लिए जाना जाता है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का है। जिसके लैंडिंग के दौरान हेलीपैड नहीं था। जिस वजह से लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।