Tripura Elections Elections: पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है। इन राज्यों में सबसे ज्यादा निगाहें त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है। यहां बीजेपी को लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी की तरफ से कड़ी टक्कर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
इंडिया टुडे एक्सिस मॉय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। राज्य में पहली बार किस्मत आजमा रही तिपरा मोथा पार्टी को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि अन्य दलों को 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?
इस एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 36 से 45 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं। राज्य में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को 6-11 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान है जबकि तिपरा मोथा को 9-16 सीटें मिल सकती हैं। इस एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में अन्य दलों का खाता खुलने का भी अनुमान नहीं है।
साल 2018 में बीजेपी को मिली थीं 36 सीटें
साल 2018 में त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 36 विधानसभा सीटें जीतने में सफल रही थी। पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने साल 2018 में यहां पहली बार सरकार बनाई थी। राज्य में सीपीएम को 16 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी जबकि IPFT 8 विधानसभा सीटें जीतने में सफल रही थी।
क्या कहता है Zee News का एग्जिट पोल?
न्यूज चैनल ज़ी न्यूज पर जारी किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और लेफ्ट गठबंधन में वोट शेयर के मामले में कांटे की टक्कर है। जी न्यूज- Matrize एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को 44 फीसदी और सीपीएम गठबंधन को भी 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। राज्य में तिपरा मोथा को 11 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि अन्य दलों को 1 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 29 से 36 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान है जबकि सीपीएम और कांग्रेस गठबंधन को 13से 21 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं। इस एग्जिट पोल में तिपरा मोथा को 11 से 16 विधानसभा सीटें मिलती दिखाई दे रही है जबकि अन्य दलों को 0 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है।
