तेलंगाना समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं। तेलंगाना के एग्जिट पोल ने नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तेलंगाना चुनाव के नतीजे तो 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच चिंता बढ़ गई है।

अगर एग्जिट पोल के नतीजे पर गौर करें तो तेलंगाना में एआईएमआईएम किंग मेकर साबित हो सकती है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस के साथ गठबंधन में है। ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एग्जिट पोल की माने तो उसे 4 से 9 सीटों पर जीत मिल सकती हैं। ऐसे में यदि अगर तेलंगाना में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो एआईएमआईएम किंगमेकर साबित हो सकती है।

2018 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 7 पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एआईएमआईएम ओल्ड हैदराबाद की 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं दो सीटें राजेंद्र नगर और जुबली हिल्स है।

सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती है तो वहीं सी वोटर के अनुसार एआईएमआईएम को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं। जन की बात के पोल के अनुसार ओवैसी की पार्टी को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

EXIT POLL के आंकड़ें

तेलंगाना के लिए टाइम्स नाउ- ETG के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस पार्टी को 60 से 70 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। तो वहीं बीआरएस को 37 से 45 सीटें मिल सकती हैं। एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती है जबकि भाजपा को 6 से 8 सीटों पर जीत मिल सकती है। सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 63 से 79, बीआरएस को 31 से 47, बीजेपी को 2 से 4 और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं Polstrat के अनुसार कांग्रेस को 49 से 59, बीजेपी को 5 से 10, एआईएमआईएम को 6 से 8 और बीआरएस को 48 से 58 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।

एआईएमआईएम किंगमेकर का रोल निभा सकती

अगर हम एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डाले तो तेलंगाना में कड़ी टक्कर है और बीआरएस या कांग्रेस किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन दोनों ही दल बहुमत के करीब जरूर पहुंच रहे हैं। ऐसे में एआईएमआईएम किंगमेकर का रोल निभा सकती है।