तेलंगाना राज्य में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। राज्य में कांग्रेस जीत की तरफ बढ़ रही है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 64 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि बीआरएस 40 सीटों पर आगे है।

पार्टी को पिछड़ते देख भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम ‘निराशाजनक’ हैं, लेकिन वह ‘दुखी’ नहीं हैं। रामाराव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में तेलंगाना में सरकार बनाने की तरफ बढ़ने वाली कांग्रेस पार्टी को बधाई दी।

दुखी नहीं निराश हूं

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘भारत राष्ट्र समिति को दो बार लगातार सरकार में आने का मौका देने के लिए तेलंगाना की जनता के आभारी हैं। आज के परिणाम से दुखी नहीं हूं, लेकिन निश्चित रूप से निराश हूं, क्योंकि हमें ऐसी अपेक्षा नहीं थी। हालांकि हम इसे सबक के तौर पर लेंगे और फिर से वापसी करेंगे।’’

बीआरएस नेता ने कहा, ‘‘जनादेश हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। आपको शुभकामनाएं।’’ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुई मतगणना में कांग्रेस 13 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं बीआरएस ने अब तक 7 सीटें जीती हैं। बीजेपी ने भी एक सीट पर जीत हांसिल कर अपना खाता खोल लिया है।

रुझान में कांग्रेस को बढ़त

रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना राज्य में इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। जिनमें मौजूदा सीएम KCR की पार्टी को जीत हासिल हुई थी। KCR एकबार फिर से तेलंगाना में जीत का दावा कर रहे थे जबकि रुझान कुछ और कह रहे हैं। रुझान में कांग्रेस को बढ़त है। रुझान के अनुसार, कांग्रेस राज्य में बाउंस बैक कर सकती है। राज्य की बीजेपी भी बड़ी ताकत बनकर उभरने का दावा कर रही है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता में आने पर OBC नेता को सीएम बनाने का ऐलान किया था।