Telangana Vidhan Sabha Chunav 2023 Exit Polls: तेलंगाना के सत्ता के सिंहासन पर कौन राज करेगा। इसका फैसला तो तीन दिसंबर को ही होगा, लेकिन इससे पहले तेलंगाना में आज समाप्त हुए मतदान को लेकर एग्जिट पोल आ चुके हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि बीजेपी इन दोनों पार्टियों की अपेक्षा सीटों के लिहाज से काफी पीछे हैं। वहीं आधे से ज्यादा एग्जिट पोल ने राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का अनुमान लगाया है।

इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 63-79 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि दूसरा नंबर बीआरएस का है, जिसको 31-47 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 2-4 और AIMIM को 5-7 जबकि अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं।

टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 26-30, बीआरएस को 18-22, बीजेपी को 5-7 और एआईएमआईए को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है।

न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। यहां कांग्रेस को 71, बीआरएस को 33, बीजेपी को 7, अन्य के खाते में 8 सीटें, जबकि AIMIM को एक भी सीट नहीं मिल रही है।

जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस को 48-64, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13, AIMIM को 4-7, जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं है।

एजेंसीकांग्रेसबीआरएसबीजेपीAIMIMअन्य
टीवी9 भारतवर्ष- पोल स्टार्ट49-5948-585-10
टाइम्स नाउ ईटीजी26-3018-225-700
जन की बात48-6440-557-134-70
रिपब्लिक टीवी- मैट्राइज (Matrize)58-6846-564-95-70-1
इंडिया टीवी- सीएनएक्स63-7931-472-45-70-4
न्यूज-24 टुडेज चाणक्या7133708

रिपब्लिक टीवी- मैट्राइज (Matrize) के एग्जिट पोल के मुताबिक, दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 58-68 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9, AIMIM को 5-7 से सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 0-1 सीट जाने की उम्मीद है।

टीवी9 भारतवर्ष-Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर है। देखने को मिल रही है। इसबार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5-10 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 49-59 सीटें मिल रही हैं। वहीं बीआरएस को 48-58 सीटें मिल सकती हैं।

तेलंगाना में इस वक्त केसीआर की पार्टी बीआरएस की सरकार है। केसीआर वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी टीआरएस (अब बीआरएस) को कुल 119 सीटों में से 88 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं और वह मुख्य विपक्षी पार्टी थी। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 सीटों पर जीत मिली थी। उनकी पार्टी को 2.71 फीसदी वोट मिले थे। AIMIM ने कई सीटों पर कांग्रेस के वोट काट लिए थे जिससे बीआरएस को फायदा मिला था। बता दें, 2018 के चुनाव में बीजेपी को एक और अन्य दलों को चार सीट मिली थी। राज्य में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस ने जमकर चुनाव प्रचार किया है। कुल 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।