तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधा है। कांग्रेस तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। दूसरी तरफ एआईएमआईएम की भी राज्य में अच्छी पकड़ है। ऐसे में दोनों तरफ से बयानों के जरिए सियासी वॉर चल रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उन्हें भाजपा की बी टीम कहे कहे जाने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सब जानते हैं राहुल गांधी किस टीम से हैं। तेलंगाना विधानसभा में 30 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 3 नवंबर को आमने आने वाले हैं।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह हैदराबाद आएं और मुझसे मुकाबला करें। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”28 नवंबर तक आप एक ही बात सुनेंगे मोदी आएंगे और बोलेंगे स्टेरिंग इनके हाथ में है, राहुल आएंगे और बोलेंगे ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं। कोई बी टीम नहीं है, तुम बी टीम बोलोगे तो तुम कौनसी टीम के हो तो मैं बोलूं तुमको? तुम कहां से आए हो मैं बताऊं तुमको? मैं तो बोल चुका हूं राहुल गांधी आओ हैदराबाद और मुकाबला करो मेरा।”

RSS का भी किया जिक्र

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान आएं और मुकाबला करें। ओवैसी ने कहा,” अगर मैं टीम हूं तो तुम क्या हो? मैं चुनौती देता हूं तुम (राहुल गांधी) भी आओ और अपनी टीम आरएसएस को भी लाओ और लोकतांत्रिक तरीके से मेरा मुकाबला करो।”

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “कांग्रेस को पूरे तेलंगाना में सिर्फ मैं और एआईएमआईएम दिखते हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के खिलाफ बड़ा दावा करते हुए कहा था कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से मुकाबला करती है, वहां एआईएमआईएम बीजेपी से पैसे लेकर उम्मीदवार उतारती है।’