Telangana Assembly Election Results: तेलंगाना की मोस्ट वीआईपी सीट कामारेड्डी से सीएम के चंद्रशेखर राव चुनाव हार गए हैं। केसीआर अपनी जन्मभूमि पर चुनाव हारे हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ा झटका है। यहां से बीजेपी के कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी ने सीएम केसीआर को 6741 वोटों के मार्जिन से हरा दिया है। वेंकटरमण रेड्डी को कुल 66652 वोट मिले जबकि केसीआर को 59911 वोट मिले। कांग्रेस के ए. रेवंत रेड्डी यहां तीसरे स्थान पर रहे हैं। उन्हें कुल 54916 वोट मिले।

2018 में इस सीट से कौन जीता?

2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीआरएस के गप्पा गवर्धन ने पांच हजार वोटों से जीत दर्ज की थी, उस समय कांग्रेस के शबीर अली चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस ने शबीर की जगह कांग्रेस ने इस बार रेवंत रेड्डी पर दांव खेला तो बीजेपी ने के वेंकट रमन्ना रेड्डी को उतारा। कामारेड्डी इलाका केसीआर की जन्मभूमि माना जाता है, लेकिन रेवंत के उतरने से मुकाबला दिलचस्प बन गया था। गप्पा गवर्धन पांच बार यहां से विधायक रहे हैं। गप्पा ने ही केसीआर के चुनावी प्रचार की कमान संभाली थी तो रेवंत रेड्डी के भाई ने कांग्रेस को जिताने के लिए यहां जोर आजमाइश की थी।

एग्जिट पोल बना रहे कांग्रेस की सरकार-

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। यहां बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत थी। यहां India Today Axis My India के Exit Poll ने 34-44 सीटें मिलने का अनुमान जताया था, जबकि कांग्रेस को 63-73 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। बीजेपी को 4-8 और ओवैसी की पार्टी 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलने का अनुमान जताया था, जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। बीजेपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान था।