राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से एक कार्यक्रम के दौरान एंकर ने भाई तेजप्रताप यादव को लेकर सवाल किया। तेजस्वी ने बेबाकी से इस सवाल का जवाब दिया। एंकर ने उनसे पूछा, “आपने कुछ दिन पहले एक तस्वीर ट्वीट की थी। आपने भईया के चरण स्पर्श किए। वैसे ये चरण स्पर्श टॉनिक बहुत काम करता है। भईया मान गए। बुआ भी खुश हो गई।”
इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा, “हमने अपने से छोटे उम्र के किसी का पैर नहीं छुआ। तब आप टॉनिक कह सकती थीं। सबलोग बड़े हैं मेरे से। हम तो सबसे छोटे हैं। सबसे छोटे होने का भी टॉनिक होता है। आप चाहती तो ऐसे भी पूछ सकती थी। टॉनिक वाली कोई बात नहीं है। सबलोगों का प्यार मिलता है, अच्छी बात है न। नफरत को मिटाना और प्यार बांटने का काम करना है। देश को जोड़ने का काम करना है।”
इसके बाद एंकर ने अगला सवाल पूछा, “भईया माने क्या?” तेजस्वी ने कहा, “नाराज कब थे? मेरे प्रति यदि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया है तो बता दीजिए। मेरे खिलाफ बोले हैं तो दिखा दीजिए। वे मुझे शुरू से अपना अर्जुन बोलते रहे हैं। आशीर्वाद दे रहे हैं। ये अच्छी बात है। अब हमलोग राजनीति में हैं तो हर चीजें अलग हिसाब से देखी जाती है। घर की बात घर में ठीक है। देश में क्या हो रहा है, समाज में क्या हो रहा है, ये देखने की जरूरत है। यदि कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे सुधारने की जरूरत है। इसी कार्य में सभी लोगों को लगना चाहिए।”
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (13 जनवरी) को देर रात बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की।
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा ”मैं छोटा हूं, मैं यहां उन्हें (मायावती को) उनके जन्म दिवस पर अग्रिम बधाई देने और उनका आर्शीवाद लेने आया हूं । वह एक गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं और हमें भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत होगी।’’ बाद में तेजस्वी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मायावती के साथ ली गईं कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह बसपा प्रमुख के पैर छूते दिख रहे है। (एजेंसी इनपुट के साथ)