देश में जब से लोकसभा चुनाव शुरू हुआ है, तमाम पार्टियों जोर-शुरू से प्रचार कर रही हैं। बिहार की राजनीति में भी इस समय सियासत करवट बदलती देखी जा रही है। जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है, महागठबंधन लगातार उन पर हमलावर है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सियासी वार किया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए। अब इस तस्वीर को लेकर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार की तस्वीर देखी जिसमें वे नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे हैं। मुझे बहुत बुरा लगा ये देखकर, नीतीश कुमार तो हमारे अभिभावक जैसे हैं, उनके जितना अनुभवी मुख्यमंत्री आज तक कोई नहीं रहा, अब वे पीएम मोदी के पैर छू रहे हैं। पीएम मोदी कभी नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाया करते थे और आज वहीं नीतीश कुमार उनके पैर छू रहे हैं, ऐसा कैसे हो सकता है। वैसे जितनी तेजी से तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाए, उसी स्पीड से जदयू की तरफ से पलटवार भी आया। मांग की गई कि तेजस्वी तुरंत अपने शब्दों को वापस लें। जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने दो टूक कहा तेजस्वी इस पार्टी से आते हैं जहां जंगल राज है।

वैसे इस समय तेजस्वी जरूर नीतीश कुमार पर निशाना साथ रहे हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री इस समय एनडीए को ही आश्वासन दिलाते नहीं थक रहे कि इस बार वे पाला नहीं बदलेंगे। नीतीश तो सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि पहले गलती हो गई थी, लेकिन अब सही जगह पर आ गए हैं।

एनडीए में इस बार सीट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जदयू को 16 सीटें दी गई हैं, चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उपेंद्र कुशवाहा और मांझी की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है। यहां पर समझने वाली बात ये है कि इससे पिछली बार जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब दोनों भाजपा और जेडीयू ने सामान सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने एक सीट ज्यादा हासिल की है।