हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल ने अपना पहलो रोडशो किया। सनी देओल ने यह रोडशो राजस्थान को बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी, खासकर युवाओं में सनी देओल को देखने के लिए गजब का उत्साह दिखाई दिया। रोडशो के दौरान सनी देओल एक खुली गाड़ी में सवार थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। वहीं रोडशो के बैकग्राउंड में सनी देओल की मशहूर फिल्मों के डायलॉग सुनाई दे रहे थे। इनमें फिल्म दामिनी का तारीख पे तारीख और गदर फिल्म का हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा जैसे डायलॉग बज रहे थे।

सनी देओल के प्रशंसक उनसे हाथ मिलाने को उत्साहित दिखाई दिए। कुछ प्रशंसक जहां सनी को गिफ्ट तो कुछ उन्हें राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी उपहार में दे रहे थे। बता दें कि बाड़मेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी का सामना भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह के साथ है। बता दें कि सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर भाजपा नेता और मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना सांसद थे। अब उनके देहांत के बाद भाजपा ने इस सीट पर सनी देओल को उतारा है।

सनी देओल ने शनिवार को गुरदासपुर से दिवंगत सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह उनके द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करेंगे। विनोद खन्ना ने चार बार 1998,1999,2004 और 2014 में गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। देओल (62) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुण्यतिथि पर विनोद खन्ना जी को विनम्र श्रद्धांजलि। गुरदासपुर की सेवा करने और उनके (खन्ना) द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करने के लिए आ रहा हूं। मैं सभी का आशीर्वाद मांगता हूं।’’ मुंबई के एक अस्पताल में 27 अप्रैल 2017 को कैंसर से खन्ना की मौत हो गई थी। खन्ना अपने इलाके के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर संपर्क सुविधा बहाल करने के लिये काफी लोकप्रिय थे। सनी देओल गुरदासपुर सीट पर 29 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)